HINDU COLLEGE MORADABAD UG NEW ADMISSION FORM ONLINE 2024-25 || NEW ADMISISON FOR BA, B.SC, B.COM 2024-25
HINDU COLLEGE MORADABAD UG NEW ADMISSION FORM ONLINE 2024-25
BA, B.Sc, B.Com,
Important Dates
· Application Begin : 14/05/2024
· Last Date for Apply Online : 31/05/2024
· Pay Fee Last Date : 31/05/2024
· Merit List Date : Soon
Document List
· University Registration 2024
· High School
· Inter Marksheet
· Aadhar card
· Cast Certificate
· EWS Certificate
· Gap Affidavit
· Photo, Signature
· Mobile No & Mail ID
Fees payment
· ATM Card, NetBanking, UPI All
§ 300/-
आवश्यक निर्देश
अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व निम्न को ध्यानपूर्वक पढ़ ले, फॉर्म में त्रुटी होने की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जायेगा.
- स्नातक / परास्नातक प्रथम वर्ष मे प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कराने के उपरान्त महाविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा
- अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, इंटर का रोल नम्बर, अपना फोटो आदि का स्पष्ट उल्लेख करें.
- अपना मोबाइल नम्बर वही भरें जो उपयोग में आ रहा हो, महाविद्यालय द्वारा सभी सूचनाएं इसी नम्बर पर भेजी जाएँगी. किसी अन्य का मोबाइल नम्बर न डालें. विगत वर्षों में यह पाया गया कि साइबर कैफे वाला अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर देता था, जिससे अभ्यर्थियो को परेशानीयों का सामना करना पड़ता था.
- अनुसूचित जाति/जन जाति व् अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं अपना जाति प्रमाण-पत्र प्रवेश लेने से पूर्व अवश्य बनवा लें, अन्यथा प्रवेश से वंचित किया जायेगा.
- सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो इ.डब्लू.एस का लाभ लेना चाहते हैं, प्रवेश लेते समय सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदद प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे, अन्यथा की स्थिति में प्रवेश नही दिया जायेगा.
- अनुसूचित जाति/जन जाति के ऐसे अभ्यर्थी जो छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहते है, प्रवेश लेने से पूर्व अपने अविभावक का आय प्रमाण पत्र अवश्य बनवा ले.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने से पूर्व एक बार भली-भांती अवश्य पढ़ लें, त्रुटी होने पर उसे ठीक कर लें. प्रवेश लेते समय आवेदन पत्र में त्रुटि पायी जाने पर प्रवेश से वंचित किया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा.
Some Useful Important Links | |||||||||||||
Apply Online | Click Here |